सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi Story (काश! रिश्तों को सँभाला होता)

एक बार की बात है। एक युवक अपने माता-पिता के साथ एक छोटे-से घर में रहता था। वह पढ़-लिखकर विदेश जाकर खूब धन कमाना चाहता था। उसके माता-पिता उसे अपने से दूर नहीं करना चाहते थे, अतः वे उसे न जाने के लिए बहुत समझाते, पर बेटा उनसे कहता,"हम इतने छोटे से घर में रह रहे हैं, इतना गरीबी का जीवन बिता रहे हैं, इसलिए मैं जल्दी ही बहुत सा-धन कमाकर वापस आऊँगा, फिर हम चैन से रहेंगे। हम मिलकर बहुत अच्छा जीवन बिताएँगे।" बूढ़े माता-पिता बेटे की ज़िद के आगे हार मान लेते हैं। एक दिन बेटा खुशी-खुशी विदेश चला जाता है। वहाँ एक अच्छी कंपनी में नौकरी करता है। उसके माता-पिता बीच-बीच में अपने देश आने की बात कहते हैं, पर वह बार-बार उन्हें आश्वासन देता रहता है कि इस समय मुझे कंपनी में मेहनत करके अपनी एक अच्छी जगह बनानी है इसलिए अभी मैं नहीं आ सकता। और वह बहुत जल्दी अपनी मेहनत के बल पर एक अच्छे पद पर पहुँच भी जाता है। कुछ समय बाद वह अपनी एक सहकर्मी के साथ विवाह कर लेता है। माता-पिता उसे फिर बुलाते हैं, वह अपनी पत्नी और काम में व्यस्त रहने के कारण कुछ समय बाद आने की बात कहता है। कुछ समय बाद उस युवक को एक पुत्...