सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

HINDI CHILD STORY (BADLE SE BADLA HIRDAY)


बाल कथा

बदले से बदला हृदय


एक बंदर था-नाॅटी। हर समय अपनी शैतानियों से दूसरों को परेशान करना उसको बेहद प्रिय था।  एक बार जंगल के राजा शेरसिंह ने यह जानने के लिए मीटिंग बुलाई कि इस बार दीवाली कैसे मनाई जाए।जिस पेड़ के नीचे मीटिंग चल रही थी, उस पर मधुमक्खियों का एक छत्ता था। बस फिर क्या था, नाॅटी केे दिमाग में शरारत करने वाले कीड़े कुलबुलाने लगे। उसने चुपचाप अपनी गुलेल उठाई और छत्ते पर निशाना साध दिया। सारी मधुमक्खियाँ पेड़ के नीचे बैठे जानवरों पर बुरी तरह टूट पड़ीं। शेरसिंह समेत सभी जानवर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। उसे इस खेल में बड़ा मज़ा आ रहा था। उसकी इस हरकत को आसमान में उड़ते हुए मिट्ठू तोते ने देख लिया था। जब उसने उसकी शिकायत राजा शेरसिंह से करने की धमकी दी, तो उसे भी गुलेल से घायल कर दिया। अगले दिन जब उसने जानवरों के सूजे हुए चेहरे देखे, तो वह अपनी हँसी रोक न पाया। उसे इस तरह हँसते हुए देखकर तथा उसकी पहले भी इस तरह की गई हरकतों के कारण दो-एक जानवरों को उस पर शक तो हुआ, पर वे बिना सबूत के भला क्या कर सकते थे।
आज़ दीपावली थी। सभी जानवर खुशी से उछल-कूद रहे थे। नाॅटी की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं था। आज़ उसे शैतानी के भरपूर अवसर जो मिलने वाले थे। उसने पहले ही सोच रखा था कि दीवाली के दिन जानवरों पर जलते हुए पटाके फोड़कर उन्हें परेशान करेगा। वहीं मिट्ठू तोता भी नाॅटी से अपना बदला चुकाने के लिए आज़ ही के दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था।
नाॅटी पटाके चलाने में व्यस्त था, तभी मिट्ठू ने पूर्व योजना के अनुसार चुपके से उसकी पूँछ में पटाकों की लड़ी बाँधकर उसमें आग लगा दी। नाॅटी ने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई उसके साथ भी यह सब कर सकता है। मिट्ठू उसे डर से चीखता और उछलता देखकर बहुत प्रसन्न था। अचानक उसने देखा कि नाॅटी की पूँछ ने आग पकड़ ली है और वह दर्द से छटपटाता हुआ ज़मीन पर लोट लगा रहा है। मिट्ठू से उसकी परेशानी देखी नहीं गई। उसने ज़ोर-ज़ोर से आवाज़ लगाना प्रारंभ कर दिया। पर पटाकों के शोर में उसकी आवाज़ दबकर रह गई।
उसने सहायता के लिए नज़रें इधर-उधर घुमाईं, तो देखा सामने के चबूतरे पर बिल्ली मौसी अपने बच्चों के साथ पटाके छुड़ा रही थीं और उसने पहले से ही बच्चों की सुरक्षा के लिए पानी की बाल्टी व कंबल रख रखा था। मिट्ठू ने झट कंबल चोंच में दबाया और नाॅटी की जलती पूँछ पर डाल दिया। कंबल डलते ही आग बुझ गई। मिट्ठू को इस तरह कंबल ले जाते देखकर बिल्ली मौसी तथा अन्य जानवरों का ध्यान भी नाॅटी पर चला गया था। सब उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल के डाक्टर भालूदेव भी पटाके चलाना छोड़कर नाॅटी की मरहम-पट्टी में जुट गए। भालूदेव ने नाॅटी को तीन-चार दिन अस्पताल में ही रुकने की सलाह दी। सभी जानवर तीन-चार दिन तक बारी-बारी से अस्पताल जाते और नाॅटी का ध्यान रखते।         
                     आज़ नाॅटी को अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी। अतः शेरसिंह समेत सभी जानवर उसे ले जाने के लिए आए थे। नाॅटी किसी से भी नज़रें नहीं मिला पा रहा था। उसे बड़ा पछतावा हो रहा था कि उसने इन जानवरों के साथ इतना ख़राब सलूक किया, फिर भी इन सब ने उसकी कितनी सहायता की। वह बड़ी हिम्मत जुटाकर बस इतना ही कह पाया ‘‘मुझे माफ़ कर दो। अब मुझे यह अहसास हो गया है कि तकलीफ़ क्या होती है। मुझे यह भी पता चल चुका है कि इस चंपकवन में रहने वाले हम सभी लोग एक परिवार के समान हैं। अतः हमें एक-दूसरे के लिए मुसीबत नहीं बनना चाहिए, बल्कि एक-दूसरे की मुसीबत में काम आना चाहिए।’’
शेरसिंह समेत सभी जानवर समझ गए थे कि नाॅटी अब कभी ऐसी शरारत नहीं करेगा, जिससे किसी को तकलीफ़ हो।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी हास्य कविता स्वर्ग में मोबाइल कनैक्शन

स्वर्ग में मोबाइल कनैक्शन स्वर्ग में से स्वर्गवासी झाँक रहे धरती पर इंद्र से ये बोले कुछ और हमें चाहिए। देव आप कुछ भी तो लाने देते नहीं यहाँ,  कैसे भोगें सारे सुख आप ही बताइए। इंद्र बोले कैसी बातें करते हैं आप लोग, स्वर्ग जैसा सुख भला और कहाँ पाइए।  बोले स्वर्गवासी एक चीज़ है, जो यहाँ नहीं, बिना उसके मेनका और रंभा न जँचाइए। इंद्र बोले, कौन-सी है चीज़ ऐसी भला वहाँ, जिसके बिना स्वर्ग में भी खुश नहीं तुम यहाँ? अभी मँगवाता हूँ मैं बिना किए देर-दार, मेरे स्वर्ग की भी शोभा उससे बढ़ाइए। बोले स्वर्गवासी, वो है मोबाइल कनैक्शन, यदि लग जाए तो फिर दूर होगी टेंशन। जुड़ जाएँगे सब से तार, बेतार के होगी बात, एस0 एम0 एस0 के ज़रिए अपने पैसे भी बचाइए। यह सुन इंद्र बोले, दूतों से ये अपने, धरती पे जाके जल्दी कनैक्शन ले आइए। दूत बोले, किसका लाएँ, ये सोच के हम घबराएँ, कंपनियों की बाढ़ है, टेंशन ही पाइए। स्वर्गवासी बोले भई जाओ तो तुम धरती पर, जाके कोई अच्छा-सा कनैक्शन ले आइए। बी0एस0एन0एल0 का लाओ चाहें आइडिया कनैक्शन जिओ का है मुफ़्त अभी वही ले आइए। धरती

HINDI ARTICLE PAR UPDESH KUSHAL BAHUTERE

‘‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’’ ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’-इस पंक्ति का प्रयोग गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने कालजयी ग्रंथ ‘रामचरित मानस’ में उस समय किया है, जब मेघनाद वध के समय रावण उसे नीति के उपदेश दे रहा था। रावण ने सीता का हरण करके स्वयं नीति विरुद्ध कार्य किया था, भला ऐसे में उसके मुख से निकले नीति वचन कितने प्रभावी हो सकते थे, यह विचारणीय है।  इस पंक्ति का अर्थ है कि हमें अपने आस-पास ऐसे बहुत-से लोग मिल जाते हैं जो दूसरों को उपदेश देने में कुशल होते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि लोग दूसरों को तो बड़ी आसानी से उपदेश दे डालते हैं, पर उन बातों पर स्वयं अमल नहीं करते, क्योंकि-‘‘कथनी मीठी खांड सी, करनी विष की लोय।’’ हम भी ऐसे लोगों में से एक हो सकते हैं, या तो हम उपदेश देने वालों की श्रेणी में हो सकते हैं या उपदेश सुनने वालों की। अतः लगभग दोनों ही स्थितियों से हम अनभिज्ञ नहीं हैं। हमें सच्चाई पता है कि हमारे उपदेशों का दूसरों पर और किसी दूसरे के उपदेश का हम पर कितना प्रभाव पड़ता है। सच ही कहा गया है,  ‘‘हम उपदेश सुनते हैं मन भर, देते हैं टन भर, ग्रहण करते हैं कण भर।’’ फिर क्या करें? क

महावीर जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ