सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

KAREENA +SAIF =TAIMUR (NAAM ME KYA RAKHA HAI)

तैमूर अली खान 

सबसे पहले तो करीना और सैफ को पुत्र-रत्न की बधाई! आमतौर पर जब बच्चे का जन्म होता है तब नाते-रिश्तेदार, बड़े-बुज़ुर्ग, पंडित आदि नवजात शिशु के लिए बहुत-से नाम सुझाते हैं। अनेक बार शिशु के माता-पिता स्वयं भी पहले से ही नाम चुनकर रखते हैं। शायद करीना-सैफ के शिशु के मामले में भी कुछ ऐसा ही हो, तभी तो उन्होंने पुत्र-रत्न की प्राप्ति होने के बाद उसके नाम की घोषणा करने में ज़्यादा वक्त नहीं लिया। और नाम भी कुछ साधारण नहीं, बल्कि ऐसा जिसने सोशल मीडिया में हलचल पैदा पैदा कर दी। नाम अप्रचलित या सर्वथा नया नहीं है, बल्कि चौदहवीं शताब्दी में उज्बेगिस्तान में जन्मे एक शासक के नाम पर है। पर इस शासक की गणना संसार के सबसे क्रूर और निष्ठुर शासकों में की जाती है, नाम है-तैमूर।
फिर भला सैफ-करीना को अपने पुत्र के लिए यही नाम क्यों सूझा? इसका उत्तर तो वही दे सकते हैं। अपने बच्चे के नाम का चुनाव करना प्रत्येक माँ-बाप का अधिकार है। पर हम तो इतना ही कहेंगे कि या तो इतिहास के पन्नों में स्याह अक्षरों में दर्ज़ इस शासक के विषय में इन्हें कोई जानकारी नहीं है या फिर अति उत्साह में कुछ नयापन करने के इच्छुक इस दंपति ने जान-बूझकर यह कदम उठाया है। 
वैसे कारण चाहे कोई भी हो, पर हमें तो लगता है कि जब परंपराओं को तोड़ने के आदी ये सैलिब्रिटी समाज के सामने इस तरह के उदाहरण प्रस्तुत करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब इन सैलिब्रिटिज का अंधानुकरण करने वाले, अपने कारनामों से सनसनी फैलाने के इच्छुक, अति उत्साही लोग भी अपने बच्चों के नाम राम और कृष्ण की बजाय रावण और कंस रखने लगेंगे। 
वैसे तो विलियम सेक्सपियर ने भी कहा है, ‘‘नाम में क्या रखा है? अगर हम गुलाब को कुछ और कहेंगे तो भी उसकी सुगंध उतनी ही मधुर होगी।’’ पर जब कोई अपने बुरे  एवं निकृष्ट कर्मों से अपने आपको बुराई का पर्याय बना लेता है तो लोग न सिर्फ़ उसके व्यक्तित्व बल्कि उसके नाम से भी घृणा करने लगते हैं। खैर, जान-बूझकर या अनजाने में ही सही करीना-सैफ ने नाम का जो नया ट्रेंड प्रारंभ किया है, देखें, आगे वह क्या रंग लाता है? 
हम तो उम्मीद रखते हैं कि या तो करीना-सैफ बहुत जल्द-ही अपने पुत्र के लिए किसी अन्य नाम की घोषणा कर देंगे या उनका बेटा जिस दिन इतिहास पढ़ने की उम्र में आएगा, वह स्वयं ही अपना नाम बदल लेगा। या इसका एक अन्य सुखद पहलू यह भी हो सकता है कि इनका पुत्र तैमूर अपने उत्तम आचरण एवं व्यक्तित्व से शायद कुछ ऐसा उदाहरण पेश करे कि लोग इतिहास में आतंक के पर्याय बने तैमूर लंग के बुरे कारनामों की वजह से इस नाम से घृणा करना छोड़कर तैमूर अली खान के अच्छे कार्यों की वजह से इस नाम से प्रेम करने लगें। 
खैर, अभी तो सब भविष्य के गर्त में है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी हास्य कविता स्वर्ग में मोबाइल कनैक्शन

स्वर्ग में मोबाइल कनैक्शन स्वर्ग में से स्वर्गवासी झाँक रहे धरती पर इंद्र से ये बोले कुछ और हमें चाहिए। देव आप कुछ भी तो लाने देते नहीं यहाँ,  कैसे भोगें सारे सुख आप ही बताइए। इंद्र बोले कैसी बातें करते हैं आप लोग, स्वर्ग जैसा सुख भला और कहाँ पाइए।  बोले स्वर्गवासी एक चीज़ है, जो यहाँ नहीं, बिना उसके मेनका और रंभा न जँचाइए। इंद्र बोले, कौन-सी है चीज़ ऐसी भला वहाँ, जिसके बिना स्वर्ग में भी खुश नहीं तुम यहाँ? अभी मँगवाता हूँ मैं बिना किए देर-दार, मेरे स्वर्ग की भी शोभा उससे बढ़ाइए। बोले स्वर्गवासी, वो है मोबाइल कनैक्शन, यदि लग जाए तो फिर दूर होगी टेंशन। जुड़ जाएँगे सब से तार, बेतार के होगी बात, एस0 एम0 एस0 के ज़रिए अपने पैसे भी बचाइए। यह सुन इंद्र बोले, दूतों से ये अपने, धरती पे जाके जल्दी कनैक्शन ले आइए। दूत बोले, किसका लाएँ, ये सोच के हम घबराएँ, कंपनियों की बाढ़ है, टेंशन ही पाइए। स्वर्गवासी बोले भई जाओ तो तुम धरती पर, जाके कोई अच्छा-सा कनैक्शन ले आइए। बी0एस0एन0एल0 का लाओ चाहें आइडिया कनैक्शन जिओ का है मुफ़्त अभी वही ले आइए।...

HINDI ARTICLE PAR UPDESH KUSHAL BAHUTERE

‘‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’’ ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’-इस पंक्ति का प्रयोग गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने कालजयी ग्रंथ ‘रामचरित मानस’ में उस समय किया है, जब मेघनाद वध के समय रावण उसे नीति के उपदेश दे रहा था। रावण ने सीता का हरण करके स्वयं नीति विरुद्ध कार्य किया था, भला ऐसे में उसके मुख से निकले नीति वचन कितने प्रभावी हो सकते थे, यह विचारणीय है।  इस पंक्ति का अर्थ है कि हमें अपने आस-पास ऐसे बहुत-से लोग मिल जाते हैं जो दूसरों को उपदेश देने में कुशल होते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि लोग दूसरों को तो बड़ी आसानी से उपदेश दे डालते हैं, पर उन बातों पर स्वयं अमल नहीं करते, क्योंकि-‘‘कथनी मीठी खांड सी, करनी विष की लोय।’’ हम भी ऐसे लोगों में से एक हो सकते हैं, या तो हम उपदेश देने वालों की श्रेणी में हो सकते हैं या उपदेश सुनने वालों की। अतः लगभग दोनों ही स्थितियों से हम अनभिज्ञ नहीं हैं। हमें सच्चाई पता है कि हमारे उपदेशों का दूसरों पर और किसी दूसरे के उपदेश का हम पर कितना प्रभाव पड़ता है। सच ही कहा गया है,  ‘‘हम उपदेश सुनते हैं मन भर, देते हैं टन भर, ग्रहण करते हैं कण भर।’’ फिर क्य...

Article निंदक नियरे राखिए

निंदक नियरे राखिए यह पंक्ति संत कवि कबीरदास जी के एक प्रसिद्ध दोहे की है। पूरा दोहा इस प्रकार है- ‘‘निंदक नियरे राखिए, आँगन कुटी छवाय। बिनु पाणि साबण बिना, निरमल करै सुभाय।।’’ अर्थ-कबीर दास जी कहते हैं कि हमें हमारी निंदा करने वाले व्यक्ति से बैर नहीं पालना चाहिए, बल्कि उसे अपनी कुटिया में, अपने घर के आँगन में अर्थात् अपने समीप रखना चाहिए। निंदक व्यक्ति के कारण बिना पानी और बिना साबुन के हमारा स्वभाव निर्मल बन जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि कबीर ने ऐसी बात क्यों कह दी? भला जो व्यक्ति हमारी बुराई कर रहा हो, उससे हमारा सुधार कैसे हो सकता है? तो मैं आपको बता दूँ कि कबीर दास जी महान समाज-सुधारक थे। उनकी हर एक साखी उनके अनुभव का आईना है। उनकी हर एक बात में गूढ़ अर्थ निहित है। कबीर दास जी ने एकदम सही कहा है कि निंदक व्यक्ति बिना किसी खर्च के हमारा स्वभाव अच्छा बना देता है। सोचिए, हमें अपने तन की स्वच्छता के लिए साबुन एवं पानी आदि की आवश्यकता पड़ती है, जबकि मन को स्वच्छ करना इतना कठिन होता है, फिर भी उसे हम बिना किसी खर्च के अत्यंत सरलता से स्वच्छ कर सकते हैं। बस, इसके लिए हमें निं...