घर पर बनाएँ होली के लिए प्राकृतिक रंग
आप
जानते ही हैं कि
बाज़ार में होली के जो रंग
मिलते हैं, वे अधिकतर कैमीकल
युक्त होते हैं। इनके प्रयोग से त्वचा, आँख
तथा श्वांस संबंधी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।
अतः हम आपको घर
पर ही कुछ प्राकृतिक
रंग बनाने की जानकारी प्रदान
कर रहे हैं, ताकि आपकी होली सुरक्षित, यादगार एवं खुशनुमा बन सके।
तो
आइए, जानते हैं इन प्राकृतिक रंगों
के विषय में, जिन्हें आप आसानी से
तथा कम लागत में
तैयार कर सकते हैं-
फल, सब्ज़ी, मसालों आदि से बनाएँ-
लाल
(रेड) रंग-चुकंदर को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। मिक्सी में पीसकर मोटी छलनी में छान लें और पानी की
बाल्टी में मिला लें। लाल रंग तैयार है।
लाल
(रेड) रंग-चुकंदर को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। मिक्सी में पीसकर मोटी छलनी में छान लें और पानी की
बाल्टी में मिला लें। लाल रंग तैयार है।
लाल
अनार के छिलकों को
पानी में उबाल लें। उसमें टमाटर एवं गाजर का जूस मिलाएँ।
तैयार होने पर बाल्टी के
पानी में मिला लें।
हरा (ग्रीन) रंग-बाज़ार से मेंहदी का सूखा पाउडर लें आएँ। उसे पानी में मिला लें। यदि किसी के चेहरे पर लगाना है तो उसे प्रयोग में लाते समय ही तैयार करें। इसके लिए मेंहदी पाउडर में थोड़ा मैदा मिलाएँ और पानी डालकर इसका गाढ़ा लेप तैयार कर लें। इसके अलावा पानी में पालक, हरा धनिया, पुदीना आदि पीसकर भी हरा रंग तैयार किया जा सकता है।
भूरा
(ब्राउन) रंग-कत्था, चाय, काॅफी-इनमें से जिस भी
सामग्री से रंग बनाना
है, उसे पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर छानकर प्रयोग
करें।
पीला (यलो) रंग-‘हल्दी’ भारतीय रसोई का एक प्रसिद्ध मसाला है। यह सौंदर्य प्रसाधनों में भी काम आती है। इसमें थोड़ा बेसन मिलाकर पानी में घोलकर गाढ़ा लेप बनाकर काम में लाएँ। यह चेहरे की रंगत खराब करने की बजाय उसे बढ़ाने का काम करेगी।
काला
(ब्लैक) रंग-आँवले का पाउडर लेकर
लोहे की कड़ाही में
रात भर भिगो दें।
सुबह उसे छान लें। उस पानी को
बाल्टी के पानी में
मिला लें। काला रंग तैयार हो जाएगा।
खाने के रंगों से बनाएँ-
इसके
लिए आप बेसन, मैदा,
चावल का बारीक आटा
या मुलतानी मिट्टी के पाउडर में
खाद्य पदार्थों में डाले जाने वाले सूखे रंगों को मिलाएँ। जैसा
चाहिए, वैसा रंग आप बना सकते
हैं।
फूलों से बनाएँ-
आप
पानी में गुलाबजल या केवड़ा आदि
एसेंस की कुछ बूँदें
डालकर अथवा विभिन्न प्रकार के फूलों को
पीसकर, उनकी लुगदी मिलाकर भी खुशबूदार पानी
तैयार कर सकते हैं।
इनसे होली खेलना सौ प्रतिशत सुरक्षित
तो होगा ही, साथ ही ये सौंदर्य
वृद्धि में भी सहायक होंगे।
1-गुलाब
की सूखी पत्तियों को पीसकर थोड़े
चंदन पाउडर में मिला लें। अब थोड़ा पानी
या गुलाबजल डालकर गाढ़ा लेप तैयार करें। यकीन मानिए, यह रंग जिसे
लगाएँगे उसके चेहरे की सुंदरता बढ़ाने
के साथ-साथ आपके हाथों का भी खयाल
रखेगा।
2-सदियों
से लोग टेसू के फूलों को
होली खेलने के लिए उपयोग
में लाते रहे हैं। टेसू के सूखे हुए
फूल बाज़ार से लाकर रात
भर पानी में भिगो दें। सुबह उस पानी को
छान लें और उस पानी
को होली खेलने के काम में
लें।
3- गेंदे के
ताज़े फूलों को आप मिक्सी
में बारीक पीस लें और उसमें थोड़ा
सा बेसन या मुलतानी मिट्टी
तथा पानी मिलाकर फिर से मिक्सी में
चला लें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें