परीक्षा हाॅल में गोलू जी
परीक्षा हाॅल में बैठे गोलू जी
दिमाग पर डाल रहे थे ज़ोर,
हाय, कहाँ गई सारी पढ़ाई
मेहनत तो की थी जी-तोड़।
हो गया था सब सफाचट
नहीं आ रहा कुछ भी याद,
लग रहा था पेपर सारा ही
हो जैसे आउट ऑफ कोर्स।
नज़रें दौड़ाईं इधर-उधर
शांति छाई थी चहुँ ओर,
लिखने में व्यस्त थे संगी-संगी
नकल की दिखी न कोई सोर्स।
जब अध्यापक ने पाठ पढ़ाए
तब क्यों मचाते थे हम शोर,
हाय! शैतानी कुछ काम न आई
ये सोच खुद को रहे अब कोस।
अपने इष्ट को याद किया फिर
की प्रार्थना दोनों कर जोड़,
मेरी नैया को अब तुम ही तारो
भँवर में न देना मुझको छोड़।
बालक अज्ञानी जान के मुझसे
मत लेना भगवन् मुख तुम मोड़,
इस बार बन जाओ मेरा सहारा
करूँगा पढ़ाई अब निशि भोर ।
पर जबाव में मिला न उत्तर
सिर धुन-धुन अब रहे थे सोच,
अब न करूँगा कोई नादानी
पढ़ाई पर न आने दूँगा लोच।
पर अभी जो पेपर पड़ा सामने
उसका न मिलता था कोई छोर,
दुःखी मन से गोलू जी ने फिर
काॅपी को क्लीन ही दिया छोड़।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें