वंदन अभिनंदन
धन्य है अभिनंदन जैसे धरती के लाल
भारत माँ की रक्षा का सदा बीड़ा उठायो है।
शौर्य और पराक्रम की दिखाई ऐसी मिसाल
पुराने विमान से ही मिग 16 टपकायो है।
मूंछें तनी रहीं देखो शत्रु की कैद मेें भी
बब्बर शेर ने बला को साहस दिखायो है।
राफेल विमान को ज़रा हाथ तो लगाने दो
अभी तो उनके नाम से ही डरपायो है।
गोपनीय दस्तावेज़ लगने नहीं दिए हाथ
शत्रु के सामने ही उन्हें निगलायो है।
दिखा दिया शत्रु को कि छेड़ा हम करते नहीं
पर जब भी छिड़े तभी तुम्हें सबक सिखायो है।
शत्रु के सभी सवालों का किया सामना यूँ डटकर
चाय की चुस्कियों में भी होश नहीं बिसरायो है
अभिनंदन, वंदन करती हूँ भारतीय जाबाँजांे को
देश की खातिर सदा अपने लहू को बहायो है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें