सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

HINDI ARTICLE, प्रकृति : परम उपकारी

प्रकृति : परम उपकारी  

‘परोपकार’ शब्द दो पदों से मिलकर बना है-पर+उपकार। ‘पर’ का अर्थ है ‘दूसरा’ और ‘उपकार’ का अर्थ है ‘भलाई’। अर्थात् दूसरों की भलाई करना ही परोपकार है। प्रायः हम ‘परोपकार’ का संबंध सीधे मनुष्य-मात्र से जोड़कर देखते हैं। इसका कारण यह है कि हम ‘परोपकार’ को मानव का एक अमूल्य गुण मानते हैं। हमारी दृष्टि में प्रत्येक मनुष्य के भीतर परोपकार की भावना अवश्य होनी चाहिए। हमारे देश के इतिहास में कर्ण, दधीचि आदि अनेक महापुरुष हुए हैं, जो अपने परोपकारी स्वभाव के कारण अमर हो गए।
पर, यहाँ हम बात कर रहे हैं-प्रकृति में परोपकार की भावना की। हमारे विचार से परोपकार के मामले में प्रकृति की बराबरी कोई नहीं कर सकता। चाहे हम जीवनदायिनी हवा की बात करें, चाहे क्षुधा शांत करने वाले वृक्षों की, चाहे प्यास बुझाकर संतुष्टि प्रदान करने वाले अमृत तुल्य जल की। चाहे बात की जाए सूरज की ऊर्जादायिनी किरणों की, चाहे धरती की प्यास बुझाने वाले काले मेघों की। प्रकृति का प्रत्येक उपादान संपूर्ण मानव समाज पर परोपकार ही तो कर रहा है।
सोच कर देखिए, पेड़-पौधे अपने फल किसे प्रदान करते हैं? फल ही नहीं, वरन् फूल, मेवा, औषधि, लकड़ी, अनाज, सब्जियाँ आदि सब ही तो वे दूसरों को दे देते हैं। इसके अलावा कई वृक्षों की पत्तियाँ, छाल, जड़, टहनी तथा गोंद आदि भी अनेकानेक तरह से मानव के लिए उपकारी है। काले-काले मेघा देखकर बच्चे, बूढ़े, पशु-पक्षी-सभी का मन हर्षित हो जाता है। बादल जगह-जगह से वाष्पीय जल लेकर अपने शरीर का निर्माण करते हैं, पर लोगों के सूखे अधर तथा खाली गागर देखकर उनसे रहा नहीं जाता और वे पल भर भी नहीं लगाते अपना अस्तित्व समाप्त करने में। उन्हें अपने शरीर से बढ़कर लोगों को तृप्त करने में ही अपने जीवन की सार्थकता नज़र आती है। नदियाँ कितनी मुसीबतों का सामना करते हुए, पहाड़-चट्टान-पत्थर आदि से टकराते हुए भी निरंतर आगे बढ़ती रहती हैं और लाखों मील चलकर अपने अमृतदायी जल के खनिज पदार्थों से धरती को सींचती रहती हैं। प्रकृति की इसी महिमा का गान करते हुए कहा गया है-

‘‘बिरछ कबहुँ नहिं फल भखै, नदी न संचे नीर।
परमारथ के कारनै, साधुन धरा सरीर।।

अर्थात् वृक्ष अपने फल स्वयं नहीं खाता, नदी अपना जल स्वयं नहीं पीती। साधु (सज्जन) लोग दूसरों की भलाई के लिए ही अपना शरीर धारण करते हैं।
प्रकृति की एक और विशेषता है। जहाँ मनुष्य किसी पर उपकार करके गर्व और दंभ से भर बैठता है, औरों को अपने से कमतर समझने लगता है, थोड़ा-सा धन-रूप या बुद्धि पाकर अहंकार से सराबोर हो जाता है, वहीं प्रकृति इससे उलट स्वभाव की होती है। जैसे-जैसे उसकी संपदा बढ़ती है, वैसे-वैसे वह नम्र और विनम्र होती चली जाती है। आपने देखा ही होगा कि फल आने पर पेड़ झुक जाते हैं, पानी भरने पर बादल और नीचे आ जाते हैं, अधिक पानी होने पर नदियों में गंभीरता आ जाती है, फल पकने पर अपने आप पेड़ से अलग हो जाते हैं।
कहने का तात्पर्य यही है कि ‘परोपकार’ मात्र मनुष्यों का ही गुण नहीं है, वरन् प्रकृति का भी अहम् लक्षण है। हमें प्रकृति के इस गुण का सम्मान करना चाहिए। इस परम उपकारी प्रकृति को न स्वयं नष्ट करना चाहिए और न दूसरों के हाथों बरबाद होते देखना चाहिए, क्योंकि-

‘‘प्रकृति की महिमा है न्यारी, धीरता, उदारता गुणों की धारी।
सारे जग का भला ये करती, है ये है महान परम उपकारी।।’’


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी हास्य कविता स्वर्ग में मोबाइल कनैक्शन

स्वर्ग में मोबाइल कनैक्शन स्वर्ग में से स्वर्गवासी झाँक रहे धरती पर इंद्र से ये बोले कुछ और हमें चाहिए। देव आप कुछ भी तो लाने देते नहीं यहाँ,  कैसे भोगें सारे सुख आप ही बताइए। इंद्र बोले कैसी बातें करते हैं आप लोग, स्वर्ग जैसा सुख भला और कहाँ पाइए।  बोले स्वर्गवासी एक चीज़ है, जो यहाँ नहीं, बिना उसके मेनका और रंभा न जँचाइए। इंद्र बोले, कौन-सी है चीज़ ऐसी भला वहाँ, जिसके बिना स्वर्ग में भी खुश नहीं तुम यहाँ? अभी मँगवाता हूँ मैं बिना किए देर-दार, मेरे स्वर्ग की भी शोभा उससे बढ़ाइए। बोले स्वर्गवासी, वो है मोबाइल कनैक्शन, यदि लग जाए तो फिर दूर होगी टेंशन। जुड़ जाएँगे सब से तार, बेतार के होगी बात, एस0 एम0 एस0 के ज़रिए अपने पैसे भी बचाइए। यह सुन इंद्र बोले, दूतों से ये अपने, धरती पे जाके जल्दी कनैक्शन ले आइए। दूत बोले, किसका लाएँ, ये सोच के हम घबराएँ, कंपनियों की बाढ़ है, टेंशन ही पाइए। स्वर्गवासी बोले भई जाओ तो तुम धरती पर, जाके कोई अच्छा-सा कनैक्शन ले आइए। बी0एस0एन0एल0 का लाओ चाहें आइडिया कनैक्शन जिओ का है मुफ़्त अभी वही ले आइए। धरती

HINDI ARTICLE PAR UPDESH KUSHAL BAHUTERE

‘‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’’ ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’-इस पंक्ति का प्रयोग गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने कालजयी ग्रंथ ‘रामचरित मानस’ में उस समय किया है, जब मेघनाद वध के समय रावण उसे नीति के उपदेश दे रहा था। रावण ने सीता का हरण करके स्वयं नीति विरुद्ध कार्य किया था, भला ऐसे में उसके मुख से निकले नीति वचन कितने प्रभावी हो सकते थे, यह विचारणीय है।  इस पंक्ति का अर्थ है कि हमें अपने आस-पास ऐसे बहुत-से लोग मिल जाते हैं जो दूसरों को उपदेश देने में कुशल होते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि लोग दूसरों को तो बड़ी आसानी से उपदेश दे डालते हैं, पर उन बातों पर स्वयं अमल नहीं करते, क्योंकि-‘‘कथनी मीठी खांड सी, करनी विष की लोय।’’ हम भी ऐसे लोगों में से एक हो सकते हैं, या तो हम उपदेश देने वालों की श्रेणी में हो सकते हैं या उपदेश सुनने वालों की। अतः लगभग दोनों ही स्थितियों से हम अनभिज्ञ नहीं हैं। हमें सच्चाई पता है कि हमारे उपदेशों का दूसरों पर और किसी दूसरे के उपदेश का हम पर कितना प्रभाव पड़ता है। सच ही कहा गया है,  ‘‘हम उपदेश सुनते हैं मन भर, देते हैं टन भर, ग्रहण करते हैं कण भर।’’ फिर क्या करें? क

महावीर जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ