सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ये कैसी आधुनिकता (हिंदी कहानी)

 ये कैसी आधुनिकता ?

लगभग छह-सात महीने पहले मोहल्ले में एक परिवार किराए पर रहने आया था। परिवार में पति, पत्नी तथा उनकी आठ वर्षीया पुत्री थी। बातचीत में मालूम हुआ कि पति का तबादला इस शहर में हो गया था और उनके इस शहर में रहने वाले एक रिश्तेदार ने ही इस मोहल्ले में उन्हें घर खोज कर दिलाया था। हालाँकि उनकी पत्नी को यह मोहल्ला शुरू से ही पसंद नहीं था। कारण यह था कि उसकी नज़र में मोहल्ले की सारी औरतें अनपढ़, गँवार और बेशऊर थीं। हाँ, परंतु मोहल्ले की औरतों सहित सबकी रुचि उनकी पत्नी में अवश्य थी। अपने आधुनिक रहन-सहन, वेशभूषा और अंग्रेजी भाषा की वजह से वो पूरे मोहल्ले के आकर्षण का केंद्र थी। 

पंद्रह अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन वो प्रतिदिन की तरह अपनी बेटी को स्कूटी पर बिठाकर स्कूल से ला रही थीं। रास्ते में बेटी ने आइसक्रीम खाने की इच्छा जाहिर की। उस तथाकथित आधुनिक महिला ने स्कूटी रोककर आइसक्रीम खरीदी। माँ-बेटी दोनों ने बड़े चाव से आइसक्रीम खाई। आइसक्रीम बेटी के हाथ और होंठों के आस-पास लग गई थी। उस महिला ने दुकानदार से पेपर नैपकिन की माँग की। दुकानदार ने बेचारगी से ‘न’ में सिर हिला दिया। उसके चेहरे पर ग्लानि के भाव साफ़ तौर पर दिखाई दे रहे थे। उस महिला की आधुनिकता के सामने वह बेचारा पेपर नैपकिन न रखने पर पानी-पानी हो रहा था। 

आमतौर पर तो ऐसे समय में मोहल्ले की महिलाएँ अपनी धोती के पल्लू से ही अपने नौनिहालों का चेहरा साफ़ कर देती हैं, पर उस जींस-धारी महिला के पास तो उसका भी अभाव था। पर्स टटोला, पर उसमें भी कुछ मुँह पोंछने लायक चीज़ दिखाई न दी। परेशान होकर इधर-उधर नज़रें दौड़ाईं। बच्ची की ओर देखा, अभी भी उसका आइसक्रीम सना हाथ सामने की ओर फैला था और दूसरे हाथ में स्कूल की तरफ़ से दिया गया एक छोटा-सा तिरंगा लहरा रहा था। अगले ही पल तिरंगा उस महिला के हाथ में था और उससे बच्ची का मुँह साफ़ किया जा रहा था। बच्ची के हाथ-मुँह पोंछने के बाद उसने झंडे को दुकान के बाहर रखे डस्टबिन में फेंक दिया। 

बस इसी पल से आज वह तथाकथित आधुनिक महिला मुझे हमारे मोहल्ले की दकियानूसी, निरक्षर महिलाओं से कहीं ज्यादा अनपढ़ और गँवार मालूम पड़ रही थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी हास्य कविता स्वर्ग में मोबाइल कनैक्शन

स्वर्ग में मोबाइल कनैक्शन स्वर्ग में से स्वर्गवासी झाँक रहे धरती पर इंद्र से ये बोले कुछ और हमें चाहिए। देव आप कुछ भी तो लाने देते नहीं यहाँ,  कैसे भोगें सारे सुख आप ही बताइए। इंद्र बोले कैसी बातें करते हैं आप लोग, स्वर्ग जैसा सुख भला और कहाँ पाइए।  बोले स्वर्गवासी एक चीज़ है, जो यहाँ नहीं, बिना उसके मेनका और रंभा न जँचाइए। इंद्र बोले, कौन-सी है चीज़ ऐसी भला वहाँ, जिसके बिना स्वर्ग में भी खुश नहीं तुम यहाँ? अभी मँगवाता हूँ मैं बिना किए देर-दार, मेरे स्वर्ग की भी शोभा उससे बढ़ाइए। बोले स्वर्गवासी, वो है मोबाइल कनैक्शन, यदि लग जाए तो फिर दूर होगी टेंशन। जुड़ जाएँगे सब से तार, बेतार के होगी बात, एस0 एम0 एस0 के ज़रिए अपने पैसे भी बचाइए। यह सुन इंद्र बोले, दूतों से ये अपने, धरती पे जाके जल्दी कनैक्शन ले आइए। दूत बोले, किसका लाएँ, ये सोच के हम घबराएँ, कंपनियों की बाढ़ है, टेंशन ही पाइए। स्वर्गवासी बोले भई जाओ तो तुम धरती पर, जाके कोई अच्छा-सा कनैक्शन ले आइए। बी0एस0एन0एल0 का लाओ चाहें आइडिया कनैक्शन जिओ का है मुफ़्त अभी वही ले आइए।...

HINDI ARTICLE PAR UPDESH KUSHAL BAHUTERE

‘‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’’ ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’-इस पंक्ति का प्रयोग गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने कालजयी ग्रंथ ‘रामचरित मानस’ में उस समय किया है, जब मेघनाद वध के समय रावण उसे नीति के उपदेश दे रहा था। रावण ने सीता का हरण करके स्वयं नीति विरुद्ध कार्य किया था, भला ऐसे में उसके मुख से निकले नीति वचन कितने प्रभावी हो सकते थे, यह विचारणीय है।  इस पंक्ति का अर्थ है कि हमें अपने आस-पास ऐसे बहुत-से लोग मिल जाते हैं जो दूसरों को उपदेश देने में कुशल होते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि लोग दूसरों को तो बड़ी आसानी से उपदेश दे डालते हैं, पर उन बातों पर स्वयं अमल नहीं करते, क्योंकि-‘‘कथनी मीठी खांड सी, करनी विष की लोय।’’ हम भी ऐसे लोगों में से एक हो सकते हैं, या तो हम उपदेश देने वालों की श्रेणी में हो सकते हैं या उपदेश सुनने वालों की। अतः लगभग दोनों ही स्थितियों से हम अनभिज्ञ नहीं हैं। हमें सच्चाई पता है कि हमारे उपदेशों का दूसरों पर और किसी दूसरे के उपदेश का हम पर कितना प्रभाव पड़ता है। सच ही कहा गया है,  ‘‘हम उपदेश सुनते हैं मन भर, देते हैं टन भर, ग्रहण करते हैं कण भर।’’ फिर क्य...

Article निंदक नियरे राखिए

निंदक नियरे राखिए यह पंक्ति संत कवि कबीरदास जी के एक प्रसिद्ध दोहे की है। पूरा दोहा इस प्रकार है- ‘‘निंदक नियरे राखिए, आँगन कुटी छवाय। बिनु पाणि साबण बिना, निरमल करै सुभाय।।’’ अर्थ-कबीर दास जी कहते हैं कि हमें हमारी निंदा करने वाले व्यक्ति से बैर नहीं पालना चाहिए, बल्कि उसे अपनी कुटिया में, अपने घर के आँगन में अर्थात् अपने समीप रखना चाहिए। निंदक व्यक्ति के कारण बिना पानी और बिना साबुन के हमारा स्वभाव निर्मल बन जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि कबीर ने ऐसी बात क्यों कह दी? भला जो व्यक्ति हमारी बुराई कर रहा हो, उससे हमारा सुधार कैसे हो सकता है? तो मैं आपको बता दूँ कि कबीर दास जी महान समाज-सुधारक थे। उनकी हर एक साखी उनके अनुभव का आईना है। उनकी हर एक बात में गूढ़ अर्थ निहित है। कबीर दास जी ने एकदम सही कहा है कि निंदक व्यक्ति बिना किसी खर्च के हमारा स्वभाव अच्छा बना देता है। सोचिए, हमें अपने तन की स्वच्छता के लिए साबुन एवं पानी आदि की आवश्यकता पड़ती है, जबकि मन को स्वच्छ करना इतना कठिन होता है, फिर भी उसे हम बिना किसी खर्च के अत्यंत सरलता से स्वच्छ कर सकते हैं। बस, इसके लिए हमें निं...