सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

करवा चौथ के व्रत की कथा

 करवा चौथ के व्रत की कथा

करवाचौथ को सारे भारतवर्ष में धार्मिक पर्व की तरह धूमधाम से मनाया जाता है। यह पूर्णमासी के चौथे दिन होता है। इस दिन आमतौर पर विवाहित महिलाएँ व्रत रखती हैं। कुछ परिवारों में वे युवतियाँ भी इस व्रत को रखती हैं, जिनका विवाह तय हो गया है। शाम के समय महिलाएँ सोलह शृंगार कर समूह में पूजा करती हैं। पूजा के समय सोने, चाँदी, मिट्टी अथवा चीनी के करवे (एक लोटानुमा पात्र) का आपस में आदान-प्रदान करती हैं। पूजन करने के बाद महिलाएँ अपने सास-ससुर, जेठानी आदि को श्रद्धापूर्वक विभिन्न उपहार प्रदान करती हैं तथा उन्हें प्रणाम करके उनका आशीर्वाद लेती हैं।

इस व्रत में महिलाएँ पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं और रात को चंद्रमा निकलने पर उसे अर्घ्य देती हैं। तत्पश्चात पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलती हैं। इसके बाद विभिन्न प्रकार के तैयार किए गए व्यंजनों को अपने पति तथा परिवार के साथ मिल-बैठकर प्रेमपूर्वक खाती-खिलाती हैं।

हर त्योहार अथवा व्रतादि के पीछे कोई-न-कोई कहानी, घटना, वैज्ञानिक तथ्य या मान्यता जुड़ी होती है। इस व्रत के साथ एक नहीं वरन् कई कहानियाँ जुड़ी हुई हैं। यहाँ सबसे प्रचलित उस कहानी को प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसे अधिकतर घरों में पूजा के समय सुनाया जाता है। 

बहुत समय पहले की बात है। एक साहूकार के सात बेटे थे। उन सात भाइयों की एक ही बहन थी, नाम था ‘करवा’। करवा सातों भाइयों की अत्यंत लाड़ली बहन थी। सातों भाई उससे इतना प्रेम करते थे कि वे पहले करवा को खाना खिलाते, उसके खाने के बाद ही स्वयं खाते। 

एक बार शादी के उपरांत करवा अपने मायके आई हुई थी, तभी करवाचौथ का व्रत पड़ा। करवा ने व्रत का विधिपूर्वक पालन किया। उसने निर्जला व्रत रखा, पूरे दिन कुछ भी न खाया, न पिया। शाम को जब सातों भाई अपने व्यापार-व्यवसाय के बाद घर लौटे तो उन्होंने देखा, उनकी प्यारी बहन भूख-प्यास के कारण कुछ व्याकुल है। सभी भाई जब खाना खाने बैठे तो उन्होंने अपनी बहन से भी खाने का आग्रह किया। परंतु करवा ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि आज उसने करवा चौथ का निर्जल व्रत रखा है और वह चंद्रोदय के बाद उसे अर्घ्य देकर ही जलादि ग्रहण करेगी।  

भाइयों ने देखा कि चंद्रमा निकलने में तो अभी समय है। इतनी देर तक उनकी प्यारी बहन कैसे भूखी रहेगी? तब सबसे छोटा भाई अपनी बहन की व्याकुलता देख एक दीपक तथा छलनी लेकर दूर पीपल के पेड़ पर चढ़ जाता है। वह दीपक जलाकर छलनी की ओट में रख देता है। तभी दूसरा भाई अपनी बहन को आवाज़ देकर चाँद के निकलने की सूचना देता है। दूर से उस दीपक को देखने पर करवा को ऐसा प्रतीत होता है कि वास्तव में चाँद निकल आया है। वह अपनी भाभियों को भी चाँद के दर्शन कर व्रत खोलने को कहती है, पर उसकी भाभियों को अपने पतियों की हरकत का पता होता है, अतः वह उसे भी ऐसा करने को मना करती हैं। पर करवा अपने भाइयों की बात पर विश्वास कर लेती है और श्रद्धा एवं भक्तिपूर्वक चाँद को अर्घ्य देकर भोजन करने बैठ जाती है। 

जैसे ही वह पहला टुकड़ा मुँह में डालती है, तो उसे छींक आ जाती है। दूसरा टुकड़ा डालती है, तो उसमें बाल निकल आता है। और जैसे ही वह तीसरा टुकड़ा मुख में डालने को उद्धत होती है, वैसे ही उसे अपने पति की मृत्यु का समाचार मिलता है। वह दुःखी हो विलाप करने लगती है। तब उसकी भाभियाँ उसे सच्चाई से अवगत कराती हैं और बताती हैं कि हमारी बात पर विश्वास न करने की भूल के कारण ही उसके साथ ऐसा अपशकुन हुआ है।

सच्चाई जानने के बाद वह फूट-फूटकर रोने लगती है। उसे समझ आ जाता है कि करवा चौथ के व्रत का सही तरह से पालन न करने के कारण देवता उससे नाराज हो गए हैं, जिसके कारण उसके साथ यह सब हुआ है। करवा निश्चय करती है कि वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी और अपने सतीत्व से उन्हें पुनर्जीवित करके रहेगी। वह पूरे वर्ष अपने पति के शव के पास बैठी रहती है और उसकी देखभाल करती है। शव के ऊपर उगने वाली सूईनुमा घास को एकत्र करती जाती है। एक साल बाद फिर करवा चौथ का दिन आता है। वह अपनी भाभियों के साथ नियमपूर्वक व्रत रखती है।        
                        
जब भाभियाँ उससे आशीर्वाद लेने आती हैं तो वह प्रत्येक भाभी को सूईनुमा घास देकर आग्रह है कि ‘श्याम सूई ले लो, पिय सूई दे दो, मुझे भी अपनी जैसी सुहागिन बना दो’, लेकिन हर भाभी उसे अगली भाभी से आग्रह करने की बात कहकर चली जाती है। जब छठे नंबर की भाभी आती है तो करवा उससे भी यही बात दोहराती है। वह भाभी उसे बताती है कि चूँकि सबसे छोटे भाई की वजह से उसका व्रत टूटा था, अतः उसकी पत्नी में ही तुम्हारे पति को दोबारा जीवित करने की शक्ति है। इसलिए जब वह आए, तो तुम उसे पकड़ लेना और जब तक वह तुम्हारे पति को जिंदा न कर दे, उसे छोड़ना मत। 

छहों भाभियों के जाने के बाद जब सबसे अंत में छोटी भाभी आती है, तो करवा उनसे भी सुहागिन बनाने का आग्रह करती है, लेकिन छोटी भाभी उसकी बात टालने लगती है। इसे देख करवा उन्हें ज़ोर से पकड़ लेती है और अपने सुहाग को जिंदा करने की विनती करती है। 

अंत में करवा की तपस्या देख भाभी द्रवित हो जाती है और अपनी छोटी अँगुली को चीरकर उसमें से अमृत निकालकर करवा के पति के मुँह में डाल देती है। करवा का पति तुरंत ‘श्रीगणेश-श्रीगणेश’ कहता हुआ उठ बैठता है। 

इस प्रकार प्रभु की कृपा होती है और करवा को अपनी छोटी भाभी के माध्यम से अपना सुहाग वापस मिल जाता है। 

कथा पढ़कर सभी सुहागिनें भगवान गणेश से प्रार्थना करती हैं, 'हे श्रीगणेश! माँ गौरी! जिस प्रकार करवा को आपसे चिर सुहागन होने का वरदान मिला है, वैसा ही हम सब सुहागिनों को मिले।’

सभी सुहागिन स्त्रियाँ करवा माता से भी प्रार्थना करती हैं, ‘हे करवा माता! जैसे आपने अपने पति को मृत्यु के मुँह से वापस निकाल लिया, वैसे ही मेरे सुहाग की भी रक्षा करना।’

बोल करवा माता की जय


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी हास्य कविता स्वर्ग में मोबाइल कनैक्शन

स्वर्ग में मोबाइल कनैक्शन स्वर्ग में से स्वर्गवासी झाँक रहे धरती पर इंद्र से ये बोले कुछ और हमें चाहिए। देव आप कुछ भी तो लाने देते नहीं यहाँ,  कैसे भोगें सारे सुख आप ही बताइए। इंद्र बोले कैसी बातें करते हैं आप लोग, स्वर्ग जैसा सुख भला और कहाँ पाइए।  बोले स्वर्गवासी एक चीज़ है, जो यहाँ नहीं, बिना उसके मेनका और रंभा न जँचाइए। इंद्र बोले, कौन-सी है चीज़ ऐसी भला वहाँ, जिसके बिना स्वर्ग में भी खुश नहीं तुम यहाँ? अभी मँगवाता हूँ मैं बिना किए देर-दार, मेरे स्वर्ग की भी शोभा उससे बढ़ाइए। बोले स्वर्गवासी, वो है मोबाइल कनैक्शन, यदि लग जाए तो फिर दूर होगी टेंशन। जुड़ जाएँगे सब से तार, बेतार के होगी बात, एस0 एम0 एस0 के ज़रिए अपने पैसे भी बचाइए। यह सुन इंद्र बोले, दूतों से ये अपने, धरती पे जाके जल्दी कनैक्शन ले आइए। दूत बोले, किसका लाएँ, ये सोच के हम घबराएँ, कंपनियों की बाढ़ है, टेंशन ही पाइए। स्वर्गवासी बोले भई जाओ तो तुम धरती पर, जाके कोई अच्छा-सा कनैक्शन ले आइए। बी0एस0एन0एल0 का लाओ चाहें आइडिया कनैक्शन जिओ का है मुफ़्त अभी वही ले आइए। धरती

HINDI ARTICLE PAR UPDESH KUSHAL BAHUTERE

‘‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’’ ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’-इस पंक्ति का प्रयोग गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने कालजयी ग्रंथ ‘रामचरित मानस’ में उस समय किया है, जब मेघनाद वध के समय रावण उसे नीति के उपदेश दे रहा था। रावण ने सीता का हरण करके स्वयं नीति विरुद्ध कार्य किया था, भला ऐसे में उसके मुख से निकले नीति वचन कितने प्रभावी हो सकते थे, यह विचारणीय है।  इस पंक्ति का अर्थ है कि हमें अपने आस-पास ऐसे बहुत-से लोग मिल जाते हैं जो दूसरों को उपदेश देने में कुशल होते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि लोग दूसरों को तो बड़ी आसानी से उपदेश दे डालते हैं, पर उन बातों पर स्वयं अमल नहीं करते, क्योंकि-‘‘कथनी मीठी खांड सी, करनी विष की लोय।’’ हम भी ऐसे लोगों में से एक हो सकते हैं, या तो हम उपदेश देने वालों की श्रेणी में हो सकते हैं या उपदेश सुनने वालों की। अतः लगभग दोनों ही स्थितियों से हम अनभिज्ञ नहीं हैं। हमें सच्चाई पता है कि हमारे उपदेशों का दूसरों पर और किसी दूसरे के उपदेश का हम पर कितना प्रभाव पड़ता है। सच ही कहा गया है,  ‘‘हम उपदेश सुनते हैं मन भर, देते हैं टन भर, ग्रहण करते हैं कण भर।’’ फिर क्या करें? क

महावीर जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ