मेरा हर राग हो तुम।"
बचपन में जब चलना सीखा,
तेरी उँगली थामी थी,
हर गिरने पर मुसकाये तुम,
तुमने बाँह मेरी थामी थी।
तेरे साए में खिली रही मैं,
तेरी मुसकान से जीती,
बाबा, ओ बाबा,
तू ही तो है मेरी प्रीति।
तू मेरी धुन है, तू मेरा राग,
तेरे बिना अधूरा है सारा साज।
तू ही है वो गीत, जो दिल में बसा,
बाबा, तू ही तो मेरा है आसरा।
जब डर लगा अँधेरों से,
तेरी आवाज़ ने पुकारा,
"डर मत बेटी, मैं हूँ तेरे साथ,"
और फिर सारा डर उतारा।
मेरे हर ख्वाब में तू बसता,
तेरी सीखों में है सही रस्ता।
बाबा, ओ बाबा,
तू है मेरा पहला ग्रंथा।
तू मेरी धुन है, तू मेरा राग,
तेरे बिना अधूरा है सारा साज।
तू ही है वो गीत, जो दिल में बसा,
बाबा, तू ही तो मेरा है आसरा।
तेरे नाम की छाया में,
मैं हर दर्द सह जाती हूँ,
तेरी बेटी हूँ, ये कहकर,
दुनिया से लड़ जाती हूँ।
सारी मुश्किल लगे आसान
जब मैं लेती हूँ तेरा नाम
बाबा, ओ बाबा,
तेरे चरणों में मेरे चारों धाम।
"बाबा, मेरी धुन में तुम,
मेरा हर राग हो तुम।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें