आप भले तो जग भला
एक बार एक व्यक्ति एक गांव में शरण देने के लिए पहुंचता है। वहां जाकर उस गांव के बाहर बने एक चबूतरे पर बैठे हुए कुछ लोगों से पूछता है, "मैं रहने के लिए एक गांव की तलाश कर रहा हूं। यह गांव कैसा है? इसमें रहने वाले लोग कैसे हैं?"
तब एक बुजुर्ग व्यक्ति पूछता है कि आप अपना गांव छोड़कर क्यों आए हैं?
तब वह व्यक्ति कहता है, "मैं अपना पहले वाला गांव इसलिए छोड़कर आया हूं, क्योंकि उस गांव के सभी लोग बहुत ही चालाक धोखेबाज और दुष्ट थे।"
तब वह बुजुर्ग व्यक्ति कहता है, "अरे! तुम यहां से चले जाओ। यह गांव तुम्हारे लायक नहीं है। यहां के सभी लोग बहुत दुष्ट तथा चालाक हैं।"
यह सुनकर वह व्यक्ति वहां से चला जाता है। कुछ ही देर बाद एक अन्य व्यक्ति आता है और वह भी वहां बैठे लोगों से पूछता है, "महाशय! कृपया बताइए कि यह गांव कैसा है? मैं कुछ दिन इस गांव में रहना चाहता हूं?"
तब बुजुर्ग व्यक्ति उससे भी वही सवाल करता है कि पहले आप यह बताएं कि आप जिस गांव को छोड़कर आए हैं, वहां के लोग कैसे थे?
व्यक्ति कहता है, "वहां के लोग बड़े ही सभ्य, सज्जन, सुख-दुख में साथ देने वाले तथा दयालु थे। मैं वहां से आना ही नहीं चाहता था, लेकिन रोजगार की तलाश में मुझे अन्य गांव की खोज करनी पड़ रही है।"
तब बुजुर्ग व्यक्ति कहता है कि फिर तो आप यहां रह सकते हैं, क्योंकि यह गांव भी बहुत अच्छा है। यहां के लोग बड़े ही सहयोगी तथा बहुत ही मिलनसार हैं। व्यक्ति उस गांव के भीतर की तरफ चल देता है।
तब वहां चबूतरे पर बैठे एक व्यक्ति से रहा नहीं जाता, वह बुजुर्ग से पूछता है, "बाबा, आपने पहले वाले व्यक्ति को तो यह कहा कि यह गांव तुम्हारे रहने लायक नहीं है, यहां पर सभी लोग बहुत दुष्ट तथा चालाक हैं। जबकि इस व्यक्ति को आपने यह कहा कि इस गांव से अच्छा गांव तुम्हारे लिए हो ही नहीं सकता, यहां के सभी लोग बहुत अच्छे और मिलनसार हैं। आखिर ऐसा क्यों?
तब वह बुजुर्ग व्यक्ति कहता है, "क्यों, तुमने सुना नहीं पहले वाले व्यक्ति ने अपने गांव के लोगों के बारे में कहा था कि वह जिस गांव को छोड़कर आया है, वहां के सभी लोग दुष्ट प्रवृत्ति के थे। इसलिए मुझे वह गांव छोड़कर आना पड़ा।
अब तुम ही बताओ कि गांव के सारे लोग तो दुष्ट हो नहीं सकते। इसका मतलब है कि इस व्यक्ति में ही कुछ कमी थी। वह व्यक्ति किसी से भी प्रेम और सद्भाव का व्यवहार नहीं करता होगा, इसीलिए इसे सब दुष्ट लगते हैं। इसलिए यदि यह यहां रहता तो गांव के सभी लोगों में अपनी खराब आदतों को फैला देता। जबकि दूसरे व्यक्ति ने कहा कि मेरे गांव के सभी लोग बहुत ही सभ्य और अच्छे थे। यह तो हम सभी जानते हैं कि गांव के सभी व्यक्ति अच्छे तो नहीं हो सकते, कोई तो उनमें खराब आदत वाला भी होगा। परंतु इसके उत्तर से पता चलता है कि इस व्यक्ति की दृष्टि अच्छाइयों की ओर ही जाती है। यह खुद अच्छा है इसीलिए इसे सभी लोग अच्छे दिखते हैं। इसका मतलब यह है कि यह व्यक्ति अच्छाइयों को ही देखता है इसकी नजर बुराइयों की ओर नहीं जाती यह इस अकाउंट में भी अपनापन और प्यार भी खेलेगा इसलिए मैंने इसी कहा कि यह गांव तुम्हारी रहने योग्य है गांव के सभी व्यक्ति समझदार व्यक्ति की वाह-वाह कर उठे।
आप भले तो जग भला कुत्ते का गाना एक कहानी जिसमें एक आदमी गांव में जाता है पैसे नहीं इस तरह के लोग रहते हैं क्योंकि मेरे गांव में तो बहुत काम रहते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें