सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

हिंदी लेख ‘शिक्षा का उद्देश्य’

शिक्षा का उद्देश्य महात्मा गांधी ने कहा था-‘‘चरित्र निर्माण ही शिक्षा का अंतिम लक्ष्य है।’’ यह सच है कि शिक्षा मनुष्य के अंदर छिपी शक्तियों को बाहर लाती है, उसे व्यावहारिकता सिखाती है, समझदार बनाती है, दुनियादारी, धर्म, नैतिकता की शिक्षा देती है। क्रोध, हिंसा, ईष्र्या, घृणा आदि नकारात्मक भावों को हटाकर उसके अंदर निहित दया, करुणा, सहिष्णुता, क्षमा आदि सकारात्मक भावों को बढ़ावा देती है, मानसिक शक्ति में वृद्धि करके उसके चरित्र-निर्माण में सहायक बनती है। और इससे भी बड़ा है कि वह उसके अंदर अच्छे विचारों को जाग्रत करके, उसे पशु से ऊपर उठाती है, उसमें मनुष्यता के भावों का संचार करके उसे सही अर्थों में मानव बनाती है।  पर, आज हम देखें तो शिक्षा अपने इस महान उद्देश्य से भटकी हुई नज़र आती है। पुस्तकीय ज्ञान देना ही इसका चरम लक्ष्य बनता जा रहा है। आज की शिक्षा मात्र सूचनाएँ प्रदान करने का साधन भर रह गई है। वह बालक को पढ़ना, लिखना, बोलना तो सिखा रही है, पर उसे जीने का सही तरीका नहीं सिखा पा रही है, उसे जीवन की परिस्थितियों का सामना करने योग्य नहीं बना पा रही है। वह उसे अभियंता, चिकित्सक, वकील, व

हास्य कथा ‘मुफ़्तखोर मित्र की दावत’

मुफ़्तखोर मित्र की दावत हम चार मित्र हैं। हममें से एक मित्र को मुफ़्त में दावतें उड़ाने का बहुत शौक था। जहाँ भी दावत होती देखता, वहीं बिन बुलाए पहुँच जाता और मज़े से दावतें उड़ाता। हम तीनों उसकी मुफ़्तखोरी की इस आदत से बहुत परेशान थे, क्योंकि वह हमें भी कई बार चूना लगा चुका था। होटल में खाना खाकर जब भी बिल चुकाने का नंबर आता तो वह कोई-न-कोई बहाना बनाकर वहाँ से खिसक जाता। एक दिन हम तीनों ने उसे सबक सिखाने की ठानी। मैंने उससे कहा कि मेरे पड़ोस में जो शर्माजी रहते हैं, कल ईडन गार्डन होटल में उनके बेटे की शादी है। सुना है, बहुत शानदार दावत का इंतज़ाम है। शहर के सुप्रसिद्ध होटल में शादी की दावत सोचकर ही उसके मुँह में पानी आ गया। मैंने कहा, चाहो तो तुम तीनों भी मेरे साथ चल सकते हो। बाकी दोनों मित्र तो मेरी योजना से परिचित थे ही, सो उन्होंने तुरंत हामी भर दी और मुफ़्तखोर मित्र को तो जैसे मुँह माँगी मुराद ही मिल गई। अगले दिन दावत में पहुँचकर मुफ़्तखोर मित्र ठूँस  ठूँस कर खाने लगा। जैसे ही वह भीड़ में मिठाई लेने घुसा, वैसे ही हम सभी मित्र वहाँ से खिसक लिए। वहाँ एक रोबीले, लंबे-चैड़े सज्जन थे, जो सब

हिंदी कविता 'काले बादल'

काले बादल  उमड़ घुमड़ आए काले बादल, संग अपने जल लाए बादल। मेघों ने नभ में डेरा डाला, चहुँ दिशि गहराया तम काला। नहीं मानेंगे बरसे बिन बादल, संग अपने जल लाए बादल। बच्चा, बूढ़ा नहीं कोई उदास, तपती धरती की बुझ गई प्यास। सुदूर से चलकर आए बादल, संग अपने जल लाए बादल। गली-कूचा या ताल-बाबड़ी, सब में बूँदों की लगी झड़ी। नहर-कुएँ भी भर देंगे बादल, संग अपने जल लाए बादल। बादलों की यही सुखद है गाथा,  मानवता का समझें बस नाता। स्वयं मिट, पर को रखते शीतल, संग अपने जल लाए बादल। उमड़ घुमड़ आए काले बादल, संग अपने जल लाए बादल।

हिंदी कविता ''परीक्षा हाॅल में गोलू जी''

परीक्षा हाॅल में गोलू जी परीक्षा हाॅल में बैठे गोलू जी दिमाग पर डाल रहे थे ज़ोर, हाय, कहाँ गई सारी पढ़ाई मेहनत तो की थी जी-तोड़। हो गया था सब सफाचट नहीं आ रहा कुछ भी याद, लग रहा था पेपर सारा ही हो जैसे आउट ऑफ   कोर्स। नज़रें दौड़ाईं इधर-उधर शांति छाई थी चहुँ ओर, लिखने में व्यस्त थे संगी-संगी नकल की दिखी न कोई सोर्स । जब अध्यापक ने पाठ पढ़ाए तब क्यों मचाते थे हम शोर, हाय! शैतानी कुछ काम न आई ये सोच खुद को रहे अब कोस। अपने इष्ट को याद किया फिर की प्रार्थना दोनों कर जोड़, मेरी नैया को अब तुम ही तारो भँवर में न देना मुझको छोड़। बालक अज्ञानी जान के मुझसे मत लेना भगवन् मुख तुम मोड़, इस बार बन जाओ मेरा सहारा  करूँगा पढ़ाई  अब  निशि भोर  ।  पर जबाव में मिला न उत्तर  सिर धुन-धुन अब रहे थे सोच, अब न करूँगा कोई नादानी पढ़ाई पर न आने दूँगा लोच। पर अभी जो पेपर पड़ा सामने उसका न मिलता था कोई छोर, दुःखी मन से गोलू जी ने फिर काॅपी को क्लीन ही दिया छोड़।

हास्य कविता on politics ‘जोगीरा सारारारा’.................

हास्य कविता on politics  ‘जोगीरा सारारारा’.. . मोदी के दरबार में, भई विधायकों की भीड़। राहुल अखिलेश गुमसुम हुए,  उठी मन में टीस।। जोगीरा सारारारा............................................. गठबंधन कुछ काम न आया,  वोटों से हुए फकीर। औंधे मुँह अब गिरे.पड़े,  लिपटाए कमल की कीच।। जोगीरा सारारारा............................................ डिंपल भाभी दे रहीं  तसल्ली,  भर.भर नैनों में नीर। पर नमो का हँसता चेहरा,  अखिलेश की बढ़ा रहा पीर।। जोगीरा सारारारा............................................ अखिलेश भैया हैरत में सोचें,  रैलियों में तो थी भारी भीड़। जनता हँसकर बोली हम तो थे,  पप्पू को देखने को अधीर।।   जोगीरा सारारारा........................................... लैपटाप बाँटना काम न आया,  एक्सप्रेस वे ने भी नहीं लुभाया। यू0 पी0 की जनता को बूझने का,  भैया कर रहे प्रयास गंभीर।। जोगीरा सारारारा............................................ मणिपुर में नारियल का पेड़ खड़ा,  हो रहा बहुत उदास। मेरे जूस को राहुल बाबा,  अब कैसे करेंगे निर्यात।। जोगीरा सारारारा..............................

होली पर विशेष, घर पर बनाएँ होली के लिए प्राकृतिक रंग

घर पर बनाएँ होली के लिए प्राकृतिक रंग आप जानते ही हैं कि बाज़ार में होली के जो रंग मिलते हैं , वे अधिकतर कैमीकल युक्त होते हैं। इनके प्रयोग से त्वचा , आँख तथा श्वांस संबंधी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। अतः हम आपको घर पर ही कुछ प्राकृतिक रंग बनाने की जानकारी प्रदान कर रहे हैं , ताकि आपकी होली सुरक्षित , यादगार एवं खुशनुमा बन सके। तो आइए , जानते हैं इन प्राकृतिक रंगों के विषय में , जिन्हें आप आसानी से तथा कम लागत में तैयार कर सकते हैं - फल , सब्ज़ी , मसालों आदि से बनाएँ - लाल (रेड) रंग- चुकंदर को छीलकर छोटे - छोटे टुकड़ों में काट लें। मिक्सी   में पीसकर मोटी छलनी में छान लें और पानी की बाल्टी में मिला लें। लाल रंग तैयार है। लाल अनार के छिलकों को पानी में उबाल लें। उसमें टमाटर एवं गाजर का जूस मिलाएँ। तैयार होने पर बाल्टी के पानी में मिला लें। हरा   ( ग्रीन )   रंग - बाज़ार से मेंहदी का सूखा पाउडर लें आएँ। उसे पानी में मिला

हिंदी लेख महिला दिवस की सार्थकता

 महिला दिवस   की सार्थकता 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन संसार के प्रायः सभी देशों में महिलाओं को सम्मान देते हुए, उनके महत्त्व, उनकी उपलब्धियों, योगदान, सहयोग आदि को सराहा जाता है। इस दिन कई देशों में राष्ट्रीय अवकाश भी रखा जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि वर्ष के 365 दिनों में से कम-से-कम एक दिन पूरी तरह महिलाओं के नाम किया जाए। उनकी भावनाओं को सम्मान दिया जाए। परिवार, समाज और देश के प्रति किए गए उनके निस्वार्थ त्याग, प्रेम, समर्पण और बलिदान के लिए उन्हें मान दिया जाए तथा उनके प्रति आभार जताते हुए उनके आत्मसम्मान, आत्म गौरव की रक्षा की जाए।  कुछ महिलाओं के मन में यह प्रश्न उठता है कि जब हम वर्ष के 365 दिन, सप्ताह के सातों दिन तथा दिन के चौबीस घंटे अपने घर-परिवार एवं बच्चों को समर्पित कर देती हैं , तो हमारे हिस्से में अपने ढंग से जीने के लिए सिर्फ़ एक ही दिन क्यों? प्रश्न ठीक है, लेकिन हमें इसका उत्तर कुछ अलग नज़रिए से देखना होगा। दीपावली, होली, क्रिसमस या पोंगल आदि त्योहार हमारे लिए उमंग, उत्साह और खुशियाँ लेकर आते हैं, पर इन्हें वर्ष म