पर्यावरण को सुंदर बनाएँ आओ मिल-जुल पेड़ लगाएँ, पर्यावरण को सुंदर बनाएँ। पेड़ों से ही हमको मिलते रंग-बिरंगे फूल और फल, इन्हें देखकर और खाकर, पड़ जाता मन-तन को कल। घनी पत्तियाँ इसकी देतीं तपतों को शीतल छाँव पवन, प्राणदायी ऑक्सीजन पाकर धन्य हो जाता है हर जन। जड़ भी इसकी बड़े काम की पानी सींच धरती को रखे नम, अन्न इसका खाकर ही जीवन धारण करते हैं हम। बीमारियों से दूर रखें इसकी औषधियाँ हैं पावन, टहनी लकड़ी भी उपयोगी देतीं दातुन और ईंधन। पेड़ों से ही शोभा पाते सारे जंगल और उपवन, यदि बचाया नहीं इन्हें तो नष्ट हो जाएगा जन-जीवन।