तैमूर अली खान सबसे पहले तो करीना और सैफ को पुत्र-रत्न की बधाई! आमतौर पर जब बच्चे का जन्म होता है तब नाते-रिश्तेदार, बड़े-बुज़ुर्ग, पंडित आदि नवजात शिशु के लिए बहुत-से नाम सुझाते हैं। अनेक बार शिशु के माता-पिता स्वयं भी पहले से ही नाम चुनकर रखते हैं। शायद करीना-सैफ के शिशु के मामले में भी कुछ ऐसा ही हो, तभी तो उन्होंने पुत्र-रत्न की प्राप्ति होने के बाद उसके नाम की घोषणा करने में ज़्यादा वक्त नहीं लिया। और नाम भी कुछ साधारण नहीं, बल्कि ऐसा जिसने सोशल मीडिया में हलचल पैदा पैदा कर दी। नाम अप्रचलित या सर्वथा नया नहीं है, बल्कि चौदहवीं शताब्दी में उज्बेगिस्तान में जन्मे एक शासक के नाम पर है। पर इस शासक की गणना संसार के सबसे क्रूर और निष्ठुर शासकों में की जाती है, नाम है-तैमूर। फिर भला सैफ-करीना को अपने पुत्र के लिए यही नाम क्यों सूझा? इसका उत्तर तो वही दे सकते हैं। अपने बच्चे के नाम का चुनाव करना प्रत्येक माँ-बाप का अधिकार है। पर हम तो इतना ही कहेंगे कि या तो इतिहास के पन्नों में स्याह अक्षरों में दर्ज़ इस शासक के विषय में इन्हें कोई जानकारी नहीं है या फिर अति उत्साह में कुछ नयापन ...